जीएसटी के दायरे में नहीं होगा पेट्रोल-डीजल, 45वीं जीएसटी की बैठक संपन्न, बिहार के डिप्टी सीएम भी हुए शामिल

लखनऊ. माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में भारत के सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में आयोजित 45 वीं जी.एस.टी. की बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री -सह-वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल हुए. यहां वे जी.एस.टी. की बैठक में अपना विचार रखा.
बैठक में 7 राज्यों के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. इनमें अरुणाचल प्रदेश के चौना मेन, बिहार के उप मुख्यमंत्री राज किशोर प्रसाद, दिल्ली के मनीष सिसोदिया, गुजरात के नितिन पटेल, हरियाणा के दुष्यंत चौटाला, मणिपुर के युमनाम जोए कुमार सिंह और त्रिपुरा के जिष्णु देव वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा कई राज्यों के वित्त या भी मुख्यमंत्री की ओर से नामित मंत्री भी शामिल हुए हैं.
बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसीट में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया और न ही इस पर कोई चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में बायोडीजल पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी करने को मंजूरी मिली है. मेटल पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 18% करने पर भी फैसला हुआ है.