ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला फुलवारीशरीफ का इलाका, जान बचाकर भागे लोग

पटना:फुलवारीशरीफ में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई.
पटना में जमीन विवाद में जमकर गोलियां चलीं. फुलवारीशरीफ इलाके में एक के बाद एक 15 राउंड गोलियां चली थीं. खोजाई इमली के पास एकता नगर के लोगों में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मचा हुआ है.
पुलवारीशरीफ के खोजाई इमली में एक पक्ष ने दिन में जमीन पर बाउन्ड्री वॉल कराई. इसके बाद दूसरा पक्ष रात में इसी प्लॉट पर धावा बोल दिया.
दूसरे पक्ष ने फायरिंग करते हुए बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.