बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चारधाम यात्रा कर लौट रहे तीर्थ यात्री सड़क हादसे के हुए शिकार, टेंपो ट्रैवलर नदी में गिरी, 8 की मौत

चारधाम यात्रा कर लौट रहे तीर्थ यात्री सड़क हादसे के हुए शिकार, टेंपो ट्रैवलर नदी में गिरी, 8 की मौत

DESK: राज्य में सड़क हादसे के कई मामले सामने आते हैं। इन घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ताजा मामला उत्तराखंड का है। जहां एक बाऱ फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार चारधाम यात्रा से वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर नदी में गिर गई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। 

मिली जानकारी अनुसार यूपी के नोएडा के रहने वाले तीर्थ यात्री दर्शन कर ऋषिकेश वापस लौट रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थ यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर नदी में गिर गया है। बताया जा रहा है कि चारधाम यात्रा पर दर्शन कर वापिस लौट रही टेंप ट्रैवलर सम्राट खाखरा के पास नदी में गिर गया है। 

वहीं टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने के बाद तीर्थ यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकल गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस-प्रशासन तुरंत ही मौके के लिए रवाना हुआ है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। सड़क हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 17 से 28 तीर्थ यात्री सवार थे।

Suggested News