बढ़ते जलस्तर के बीच सोन नदी में बनाया जाएगा पीपा पुल, प्रशासन को इस मजबूरी में लेना पड़ा फैसला

DEHRI : पिछले चार दिनों से सोन नदी में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए अब तक की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो चुकी है। नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण बालू घाट में फंसे 28 ट्रकों में सिर्फ आठ ट्रकें ही बाहर निकाली जा सकी थी। ऐसे में अब ट्रकों को निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नदी में पीपा पुल बनाने का फैसला लिया गया है।
जिले के खनन पदाधिकारी कार्तिक कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी थाने के कटार स्थित बालू घाट में पिछले 29 जून को ट्रकें गई थी, लेकिन इसी दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वहां 28 ट्रकें फंस गई। नदी से बाहर आनेवाले रास्ते पर पानी आने के कारण ट्रकों का निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि किसी तरह आठ ट्रकों को नदी से बाहर निकालने में सफलता मिल गई। लेकिन अभी 20 ट्रकें नदी में फंसी है।
पटना से मंगाए गए हैं पीपा पुल से सामान
खनन पदाधिकारी ने बताया कि ट्रकों को बाहर निकालने के लिए अब पीपा पुल बनाने का फैसला लिया गया है। पुल बनाने के लिए सारे सामान पटना से मंगाया गया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर कि पुल बनने के बाद सभी ट्रकों को बाहर निकाल लिया जाएगा।