सीएम नीतीश पर PK का निशाना, बोले- फेविकोल कंपनी नीतीश जी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें, सरकार जिसकी भी हो, वे कुर्सी से चिपके रहते हैं

पूर्णिया. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार जी को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें। किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं। 

नीतीश कुमार के हालिया आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा, "एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वो मोदी जी को प्राणाम करने वाले व्यक्ति अगर किसी को बीजेपी की बी टीम कह रहे हैं, तो इस पर हम हंसे या रोए। बीजेपी के साथ होने या ना होने में नीतीश जी के सर्टिफिकेट का जीरो वैल्यू है। मैं स्वतंत्र हूं और जो करना चाह रहा हूं वो कर रहा हूं।"

दरअसल प्रशांत किशोर अपने जन सुराज कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा 'अगर फेविकोल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें। किसी की भी सरकार हो, लेकिन वो कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं'।