प्लास्टिक बैग में मिला नवजात शिशु का शव, इलाके में सनसनी

किशनगंज: जिला से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. घटना जिले के बहादुरगंज प्रखंड का है जहां सड़क किनारे प्लास्टिक के बैग में फेंका हुआ नवजात शिशु का शव मिला है।
नवजात शिशु का शव प्रखंड के समेशर पंचायत के बाहदुरगंज-दिघलबैंक मुख्य मार्ग, जनता हाट के पास सड़क किनारे फेंका हुआ मिला। जब स्थानीय लोग सड़क किनारे से गुजरा रहे थे. तब फेंका हुआ काला रंग के प्लास्टिक पर पड़ी और जब पता चला की पॉलीथिन में नवजात शिशु का शव है तो इलाके में सनसनी फैल गई.
नवजात शिशु की शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमर पड़ी. बताया जाता है कि नवजात को रात में कोई लाकर यहां फेक दिया।