कल पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ दो सभाओं को संबोधित करेंगे नीतीश कुमार, जानिए कहाँ होगी सभा

PATNA : जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत कल यानि 1 नवम्बर को दो सभाएं करेंगे.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कल 1 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पहली सभा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत हाउसिंग बोर्ड का मैदान होगी. वहीँ दूसरी सभा बगहा स्थित बाबा भूतनाथ कॉलेज के मैदान में संपन्न होगी.
वहीं संध्या 6 बजे से सुरसंड, बाजपट्टी, अमौर एवं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के साथियों/कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से निश्चय संवाद करेंगे. इसकी जानकारी देते हुये खान ने निश्चय संवाद सभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने का आग्रह किया है.
बताते चलें की इसके पहले भी प्रधानमन्त्री की बिहार में चुनावी सभा हो चुकी है. जिसमें मुख्यमंत्री उनके साथ मंच साझा कर चुके हैं.
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट