बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जानिए आखिर क्यों 32 साल तक पीएम मोदी को ढूंढते रहे बैंक के अधिकारी

जानिए आखिर क्यों 32 साल तक पीएम मोदी को ढूंढते रहे बैंक के अधिकारी

न्यूज4नेशन डेस्क- क्या आपको पता है कि पीएम नरेन्द्र मोदी को बैंक के अधिकारी 32 साल तक ढूंढते रहे थे. जी हां ये बात सच है. इस बात को खुद पीएम मोदी ने शनिवा को बताया. पीएम मोदी ने बताया कि विधायक बनने से पहले उनके पास कोई ऐसा खाता नहीं था जिससे लेन देन होता हो.
 
 


पीएम मोदी ने बताया कि उन दिनों में स्कूल में था. उन दिनों किस प्रकार देना बैंक एक योजना लाई थी जिसके तहत छात्रों को गुल्लक दी जाती थी और उनका खाता खोला जाता था. प्रधानमंत्री ने बताया कि 'उन्होंने एक (गुल्लक) मुझे भी दी लेकिन मेरा हमेशा खाली रहता था. बाद में मैंने गांव छोड़ दिया. बैंक खाता चलता रहा और अधिकारियों को उसे हर साल आगे बढ़ाना पड़ता था. बैंक अधिकारी खाता बंद करने के लिए मेरी तलाश में थे.' पीएम मोदी ने बताया कि कैसे 32 साल बाद अधिकारियों ने उन्हें ढूंढ़ निकाला और खाता बंद करने के लिए उनसे संपर्क किया. मोदी ने बताया, '32 वर्ष बाद उन्हें पता चला कि मैं किसी खास स्थान पर हूं फिर बैंक अधिकारी वहां आए और कहा, कृपया हस्ताक्षर कीजिए हमें आपका खाता बंद करना है.पीएम मोदी ने बताया कि जब वह गुजरात में विधायक बने और उन्हें वेतन मिलना शुरू हुआ तब उन्हें खाता खुलवाना पड़ा. 

Suggested News