बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम मोदी शुरू किया विशेष अनुष्ठान, 11 दिन करेंगे महत्वपूर्ण विधान, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व का है यह अनोखा प्रयास

पीएम मोदी शुरू किया विशेष अनुष्ठान, 11 दिन करेंगे महत्वपूर्ण विधान, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व का है यह अनोखा प्रयास

DESK. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विधान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के विघ्नों को संपन्न करेंगे। इसके पूर्व पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि वह आगामी 11 दिनों तक एक विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। इसकी शुरुआत 11 जनवरी से कर रहे हैं। 

उन्होंने लिखा है, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है। 
वीडियो की शुरुआत पीएम मोदी 'राम-राम' कहते हुए करते हैं.  'जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद की वजह से ही यथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है. हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है. चारों दिशाओं में राम नाम की धूम है. राम भजनों की अद्भुत सौन्दर्य माधुरी है. हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का, उस ऐतिहासिक पवित्र पल का.और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है.'

Suggested News