बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

"10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बचा रहे थे पीएम मोदी", वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का विवादित बयान

"10 साल से हिजड़ा बनकर ताली बचा रहे थे पीएम मोदी", वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी का विवादित बयान

PATNA: "10 साल से आप ताली बचा रहे थे क्या, आप 10 साल से क्या हिजड़ा बनकर ताली बचा रहे थे।" ये सवाल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी से किया है। मुकेश सहनी ने पूछा है कि, पीएम मोदी क्या कर रहे थे, वो 10 साल में मंडल कमीशन क्यों नहीं लागू किए। दरअसल, बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह बिहार के झंझारपुर में चुनावी सभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण देश में मंडल कमीशन लागू नहीं हुआ है। वहीं उनके इस बयान पर भड़कते हुए मुकेश सहनी ने विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि, ये लोग झूठ बोलते हैं। हमलोगों को शर्म आता है कि हमारे प्रधानमंत्री चुनाव जितने लिए इतना झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि, "भाईया, 10 साल से आप सरकार में थे, आपने क्यों नहीं मंडल कमीशन को लागू कर दिया। 10 साल से आप क्या कर रहे थे, हिजड़ा बनकर ताली बचा रहे थे क्या ?"। वहीं मुकेश सहनी के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गया है। 

साथ ही मुकेश सहनी ने बीजेपी के बयान की कांग्रेस संविधान को खत्म करना चाहती है वो लेकर कहा है कि, हमारी सरकार बनेगी तो हम क्या करेंगे ये हमारे ऊपर छोड़ दीजिए। अपनी बातें बीजेपी के लोग हमारे मुंह में ना डालें। उन्होंने कहा कि, बीजेपी का मकसद है आरक्षण को खत्म करना। बीजेपी कहती है कि मेरिट के हिसाब से नौकरी होगा। तो इसका क्या मतलब है, बीजेपी आरक्षण को खत्म करने के लिए अलग अलग झूठ बोल रही है। 

वहीं गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो पहली बार ऐसा ज्ञान नहीं दे रहे हैं, नफरत की राजनीति करते है। अनाप-सनाप बयान देने के लिए 365 दिन है, चुनाव के समय मुद्दे की बात करें ना, क्या काम किए क्या नहीं किए, इसका रिपोर्ट दीजिए, 10 साल में अपके पीएम ने क्या किया भाईयों बहनों को इसका हिसाब दीजिए।

Suggested News