बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई जारी, ADG बोले- 'जेल में बंद अपराधियों से जुड़ा है नेटवर्क', जल्द होगा एक्शन

पटना. बालू के अवैध कारोबार और उसको लेकर हो रही खुनी रंजिशों पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बीते महीने की पुलिस करवाई का ब्योरा दिया है। मामले को लेकर एडीजी जीएस गंगवार ने कहा कि बालू के अबैध खनन को रोकने के लिए पुलिस और माइनिंग डिपार्टमेंट लगातार कार्रवाई कर रहा है। एक जून से 21 सितम्बर तक (जब बालू का खनन का काम रुका रहता है) कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिहटा, गंगा दियारा क्षेत्रों से अबैध बालू खनन मामले में कुल 44 कांड दर्ज किये हैं। इसमें रानीतालाब में 16, बिहटा में 11, मनेर में छह, दानापुर में पांच, पालीगंज में दो, शाह्पुर में एक, सिंगोरी में एक, विक्रम में एक, दुल्हिनबाजार में एक कुल 44 एफआईआर दर्ज हुई है।
एडीजी मुख्यालय ने कहा कि जेल में बंद अपराधियों द्वारा अवैध बालू का खनन को एक नेटवर्क के जरिए संचालित किया जा रहा है, जिस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं बिहटा के आमनाबाद दियारा इलाके में हुए गैंगवार मामले पर एडीजी ने बताया कि पुलिस का इस मामले में अनुसंधान जारी है। कई लोगों को चिन्हित किया गया है। दो गुटों के आपसी बर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई है, जिसमें पुलिस ने 50 से जयादा खोखे बरामद किये हैं। वहीं इसमें दियारा के एक मजदुर विमलेश कुमार की मौत हुई है। पुलिस लगातार इस मामले पर काम कर रही है। ये दो गिरोह सिपाही गिरोह और फौजी गिरोह के बीच की लड़ाई है। जल्द पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।
नक्सलियों पर कार्रवाई जारी
बिहार पुलिस की लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्रवाई जारी है। इसकी जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बीते 22 सितंबर को औरंगाबाद जिले के कुख्यात 15 लाख के इनामी नक्सली विनय यादव उर्फ मुरारजी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद मदनपुर थाना क्षेत्र के चक्रबंदा के करीब नक्सलियों द्वारा जमीन में दबा कर रखे गये एक लॉकर को पुलिस ने बरामद किया, जिसमें 20 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
एडीजी ने कहा कि उसी दिन मदनपुर थाना में ही कांड दर्ज करते हुए 14 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद जिला की पुलिस ने कोबरा वाहिनी की एक टीम और एसएसपी औरंगाबाद विशेष कार्यबल के द्वारा घेराबंदी करते हुए नक्सलियों के एसएलआर के 1000 से ज्यादा कारतूस, दो 315 बोर के राइफल 13 वोल्ट, एसएलआर की पांच मैगजीन इनसास रायफल की 11 मैगजीन बरामद किया है। एडीजी मुख्यालय ने साफ तौर पर कहा है कि नक्सलियों पर लगातार पुलिस की नकेल कसने का काम जारी है।
कैमूर में मासूम का अपहरण का खुलासा
कैमूर जिले के रामगाढ़ थाना क्षेत्र से सरस्वती शिशु मंदिर की साढ़े तीन साल की बच्ची को स्कूल से अगवा करने के मामले में जानकारी देते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही महज 24 घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी मुख्यालय ने बताया कि पुलिस ने बच्ची को हजारीबाग के रामगढ़ से सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगवा हुई बच्ची को सकुशल लाने के लिए एक टीम हजारीबाग के लिए रवाना हो गई है। बच्ची को कुछ ही घंटों में कैमूर लाया जाएगा। एडीजी मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस सदैव तत्पर है और अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।