बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बांका में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गयी पिस्टल किया बरामद

बांका में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गयी पिस्टल किया बरामद

BANKA : अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलाना चक गांव में 4 दिन पूर्व टाइगर मोबाइल की पुलिस अपराधी लालमोहन गोस्वामी को सादे लिबास में गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन अपराधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर टाइगर पुलिस के जवानों के साथ मारपीट कर दो लोडेड पिस्टल एवं मोबाइल छीन लिया था। शनिवार को इस मामले का पूर्ण रूप से उद्भेदन करते हुए पिस्टल ,गोलीएवं मोबाइल अपराधियों से बरामद कर  लिया गया है।

इस मामले की जानकारी शनिवार को एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की टाइगर पुलिस 9 नवंबर को अमरपुर थाना कांड संख्या 539/ 22 के नामजद अभियुक्त लालमोहन गोस्वामी को गिरफ्तार करने मौलनाचक गांव गई थी । लेकिन लाल मोहन गोस्वामी एवं कुछ अपराधियों तथा ग्रामीणों ने मिलकर टाइगर मोबाइल के सिपाही महेंद्र कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार का मारपीट कर उसका सर्विस रिवाल्वर एवं मोबाइल सहित अन्य सामान छीन लिया था।

इस मामले को लेकर अमरपुर थाना में अकाउंट संख्या 618 /22 दर्ज करते हुए लालमोहन गोस्वामी को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। जिसे 11 नवंबर को एक लोडेड प पिस्टल के साथ बांका पुलिस ने बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा मंदिर के समीप पकड़ लिया था । उसी की निशानदेही पर  दूसरा पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका एवं पुलिस उपाध्यक्ष बांका के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मदद से इस मामले में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई  है। एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले का पूर्ण रूप से उद्भेदन कर लिया गया है। लूटे गए सभी सामान भी बरामद कर लिया गया है । इस मामले में संलिप्त पांच अभियुक्तों लालमोहन गोस्वामी , मनोज गोस्वामी , पांडव गोस्वामी , सोनी कुमारी एवं जरीला देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले के उद्भेदन करने में लगे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News