देशी शराब के साथ पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब भी जब्त

गया. जिला के डोभी थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों में स्वान दास्ता टीम, मध निषेध टीम के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें मौके पर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक डोभी थाना क्षेत्र में शराब कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलते ही केसापी, कंजीयार, महकार, बाईपास में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें मौके पर से  29 लीटर देशी शराब और 1000 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया. साथ ही मौके पर से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमें तीन महिला और दो पुरुष है.

इसमें महिला में प्रमिला देवी को कांजीयार से, मुनिया देवी को बाईपास से, उषा देवी को कोठवारा से, जबकि पुरुषों में सुरेंद्र चौधरी को कंजियार से और अमरेश मंडल को महकार से गिरफ्तार किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एनएच 2 से 960kg महुआ फूल और 10 लीटर देशी शराब से लदे बॉलेरो को जप्त किया गया. वहीं चालक फरार होने में सफल रहा.