हाजीपुर में लूट की साजिश को अंजाम देने इकट्ठा हुए चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टे भी किए जब्त

हाजीपुर में लूट की साजिश को अंजाम देने इकट्ठा हुए चार बदमाशो

HAJIPUR : वैशाली थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एवं सीएसपी मैनेजर से लूट के सामान रुपए हथियार के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के बताए गए हैं। वैशाली एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। 

एसपी ने कहा कि वैशाली थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात बदमाश ग्राम परशुरामपुर उर्फ शेखपुरा स्थित आम के बगीचा में अवैध हथियारों के साथ किसी अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से इक्कठा हुए है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष वैशाली प्रवीण कुमार के द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस वाहन को आता देख सभी बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से धर्मवीर कुमार गुप्ता,ओम प्रकाश सिंह, मोहम्मद आशिक, सुबोध कुमार पकड़ लिया गया एवं एक बदमाश भागने में सफल रहा। 

एसपी ने बताया कि पकड़ाये बदमाशों से तलाशी के क्रम में उसके पास एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक चाकु व दो बाइक बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग लूट-पाट के लिए जुटे हुए थे एवं बीते 14 जून को वैशाली थानांतर्गत सीएसपी मैनेजर से रास्ते में उनके द्वारा ही 02 लाख 30 हजार व अन्य सामान की लूट-पाट की गई थी एवं दोनों बाइक से ही उक्त घटना को कारित किया गया था। 

उक्त बदमाशों के पास से लूटी गई राशि में से 11,500 रूपये, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड एवं दो पासबुक बरामद किए गए है। इस संदर्भ में वैशाली थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। 

गिरफ्तार बदमाश का नाम एवं पता मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना धरफरी निवासी योगेंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र धर्मवीर कुमार गुप्ता, सरैया थाना के मरवा पाकर निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह, धरफरी निवासी मोहम्मद असगर के पुत्र मोहम्मद आशिक, सुरेश महतो के पुत्र सुबोध कुमार बताया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश धर्मवीर कुमार के विरुद्ध पूर्वी चंपारण मुजफ्फरपुर जिले में कई थाना में मामला दर्ज है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा , एक देसी पिस्टल ,पांच जिंदा कारतूस ,एक चाकू ,दो घटना में प्रयुक्त बाइक, एक लूटी हुई पैन कार्ड ,एक लूटी हुई एसबीआई एटीएम कार्ड ,दो लूटी हुई पासबुक एवं 11,500 लूटी गई राशि बरामद किया है।

REPORT - RISHAV KUMAR