जमुई के कुख्यात वीरप्पन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

JAMUI : गुरुवार का दिन जमुई पुलिस के लिए सफलता भरा रहा। बता दें की जमुई सदर थाने की पुलिस ने टॉप 10 कुख्यात अपराधी वीरप्पन को उसके सहयोगी के साथ सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है। 

अपराधियों की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत काकन गांव निवासी सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन महतो  तथा इसके सहयोगी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा गांव निवासी सूरज पासवान के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वीरप्पन के खिलाफ 11 से अधिक मामले टाउन थाने में दर्ज है। जिसमें हत्या लूट अपहरण रंगदारी सहित अन्य मामले शामिल है। 

वीरप्पन के द्वारा काकन गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी मामले में वह जमुई जेल में बंद था, जो कुछ माह पहले ही जेल से निकला और अपने सहयोगी के साथ 19 जून को जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग के डोमनपुरा के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी व मजदूरों के साथ मारपीट की थी।

Nsmch
NIHER

साथ ही 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया था। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल कुख्यात अपराधी वीरप्पन और उसके सहयोगी सूरज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी टीम में सदर थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, एसआई राजीव कुमार, विद्यानंद कुमार के अलावा जवान विकास कुमार और तकनीकी सेल के जवान शामिल थे।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट