बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सूचना देने के शक पर परिजनों ने की पड़ोसी की पिटाई

औरंगाबाद में शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सूचना देने के शक पर परिजनों ने की पड़ोसी की पिटाई

AURANGABAD : जिले में जहरीली शराब पीने से लगभग 21 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। इसके बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां जिलाधिकारी ने लोगों ने शराब बेचने वालों और शराब पीने वालों की सूचना देने को कहा है। सूचना देनेवालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। लेकिन शराब की सूचना देने वाले की जमकर पिटाई की जा रही है। 

दरअसल हुआ यह की आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांकी गांव में पुलिस ने एक घर मे छापेमारी की। जहां से पुलिस ने 2 लीटर शराब तथा 10 किलो महुआ बरामद किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन रंजीत के परिजन अपने पड़ोसी को यह कहते हुए जमकर पिटाई कर दी की पुलिस को सूचना तुम्हारे घर से ही दी गई थी। 

आनन-फानन में पड़ोसी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां उसका इलाज कर स्थिति को गंभीर देखते हुए  चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हालाँकि लोगों का कहना है की बिहार में नीतीश कुमार की शराबबंदी कितने लोगों की जान लेकर मानेगी। कभी शराब पीकर मौत तो कभी शराब की सूचना देने पर जमकर पिटाई हो रही है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News