मुजफ्फरपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान बिगड़ी तबियत, एक की मौत दो की इलाज जारी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम अपराधियों द्वारा एक ही थाना क्षेत्र में दो लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमा में हड़कंप मचा दी। इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस दो सीएसपी केंद्रों से 05 लाख लूट मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। पुलिस इसी दौरान देर शाम में ही देवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से जेल से छूटे तीन अपराध कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
बता दें कि, पूछताछ के दौरान तीनों की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां इलाज के दौरान पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक शराफत अली की मौत हो गई। वहीं युवक के मौत के बादव परिजनों और स्थानीय लोग उग्र हो गए है। परिजनों के द्वारा सड़क जामकर जमकर बवाल काटा जा रहा है।
वहीं दो अन्य अपराधी इम्तियाज और नौशाद की इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रही है। शराफत की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग उग्र हो गए और देखते ही देखते देवरिया में सभी दुकानों को बंद करा दिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे परिवार वालों ने पुलिस पर पिटाई कर मार देने का आरोप लगाया।
फिलहाल मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल एसएससी के नेतृत्व में कैंप कर रहे है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।