पटना में डीलर हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

PATNA : जिले में बढ़ते अपराध के बीच मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 6 माह पूर्व हुए जन वितरण दुकानदार की हत्या मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को धर दबोचा है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस को भी पुलिस ने बरामद किया है। 

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनरूआ थाना क्षेत्र के कुसवन गांव में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल हो गया। इधर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना के जौदी चक गांव के शैलेश कुमार व राजू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों अभियुक्त 6 माह पूर्व हुए जन वितरण विक्रेता दुकानदार की हत्या में शामिल थे। 

आपको बताते चलें कि जन वितरण विक्रेता कुंवर यादव की हत्या 6 माह पूर्व कर दी गई थी। जिस मामले में यह लोग फरार चल रहे थे। कुंवर यादव की हत्या धनरूआ के बीर बाजार स्थित उनके घर के पास ही गोली मारकर की गई थी। कुंवर यादव की हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पहले भी जेल भेजा दिया है।और दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है जिनको भी जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Nsmch
NIHER

फिलहाल मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार धनरूआ थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि धनरूआ थाना क्षेत्र के कुशवन गांव में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने योजना बनाकर कुशवन गांव में घुस सूचना वाले घर को चारों ओर से घेर लिया। इस दरमियान घर के अंदर मौजूद अपराधी इधर-उधर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शैलेश कुमार व राजू कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि कुछ अन्य अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट