BIHAR NEWS : फर्जी मुकदमा के आड़ में पुलिस ने रात में तोड़ा पत्रकार के घर का दरवाजा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

MADHUBANI : जिले के हरलाखी थाना पुलिस की दबंगई को लेकर एक पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय का गुहार लगाई है। एसपी मधुबनी को दिए आवेदन के अनुसार विगत पांच मई को ग्रामीणों के द्वारा फुलहर गांव स्थित बाग ताराग तालाब पर पत्रकार हरि शंभु को बुलाया गया। जहां स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जामुन शुक्ला के द्वारा निर्माणाधीन छठ घाट में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए न्यूज़ चलाने को कहा गया।

 

न्यूज़ चलने के बाद से ही पंचायत समिति के द्वारा तरह- तरह का धमकी मिलने लगा। वहीं खबर चलने के दस दिन बाद स्थानीय थानाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य जामुन शुक्ला ने मिलीभगत कर साजिश के तहत पत्रकार एवं योजना में बरती जा रही अनियमितता को लेकर एसडीएम बेनीपट्टी को आवेदन देकर जांच का मांग करने वाले ग्रामीण झगरू यादव पर रंगदारी मांगने का झूठा मुकदमा कर दिया गया।

Nsmch

इधर बीते सोमवार की रात बारह बजे फर्जी मुकदमा के आड़ में फुलहर गांव निवासी पत्रकार हरि शम्भु के घर पर पुलिस छापेमारी की और घर का मुख्य दरवाजा का तोड़फोड़ किया गया। हालांकि पुलिस से भयभीत होकर तत्काल पत्रकार कही छुप गए। जिसके बाद कांड के दूसरे आरोपी झगरू यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर पत्रकार के साथ इस तरह का रवैया को लेकर हरलाखी पुलिस के विरुद्ध आईरा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आईरा प्रतिनिधिमंडल की टीम मंगलवार को एसपी मधुबनी से मिले। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहन जांच करने का आश्वासन दी।

आवेदन में यह भी जिक्र किया गया है कि करीब एक माह पूर्व हरलाखी थाना के तत्कालीन एएसआई मनोज राम जिन्होंने मेरे साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार किया था। जिसकी वीडियो व ऑडियो साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक मधुबनी को संज्ञान में दिया गया। जिस मामले की संज्ञान में आते ही एसपी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई मनोज राम को निलंबित किया गया। उसी समय से थानाध्यक्ष मुझे राडार पर लिया हुआ है। अंततः आवेदन का जांच किए बगैर ही मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए हाथ धो कर पीछा पड़ा हुआ है। इस बाबत बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

मधुबनी से राजकुमार झा की रिपोर्ट