गश्ती पर निकली पुलिस की गाड़ी पलटी, हादसे में पांच पुलिसकर्मी चोटिल

JAHANABAD : जहानाबाद जिले के पचकडिया गांव के समीप पुलिस वाहन पलटने से पांच पुलिस वाले घायल हो गये हैं. बताया जाता है कि कल्पा इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग के लिये निकली थी. इसी दौरान पचकडिया गाँव के समीप पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.
पेट्रोलिंग वाहन के पलटने से एसआई अखिलेश सिंह, चालक आलोक कुमार समेत पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पेट्रोलिंग के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम में पुलिस की गाडी सड़क के नीचे पलट गयी. दुर्घटना की सूचना कल्पा ओपी को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. वहीं दूसरी घटना जहानाबाद- घोसी सड़क पर टेंपो पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी लोग टेंपो पर सवार होकर जहानाबाद जा रहे थे तभी बैरागीबाग गांव के समीप टेंपो चालक ने संतुलन खो दिया और वह पलट गई. दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते चलें कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है और इसका मुख्य कारण तेज रफ्तार है.