मुजफ्फरपुर में महीनों बीत जाने के बाद नाबालिग को नहीं खोज पायी पुलिस, दर दर की ठोकर खा रहा कैंसर पीड़ित पिता

MUZAFFARPUR : पिछले कई महीनों से अपने अपहृत नाबालिग बच्ची की बरामदगी को लेकर एक कैंसर पीड़ित पिता दर दर की ठोकर खा रहा हैl वह थाना से लेकर तिरहुत रेंज के आईजी के यहां तक फरियाद लगा चुका हैl इसके बावजूद उसे न्याय नहीं मिलाl
आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का हैl जहाँ से बीते दिन से एक नाबालिग बच्ची अपने घर से गायब हैl जिसके बाद परिजनों के द्वारा अपने नाबालिग बच्ची के अपहरण की प्राथमिकी मनियारी थाना में दर्ज कराई गई थीl जिसमे एक युवक को नामजद आरोपी बनाया गया थाl
हालाँकि महीनों बीत जाने के बाद भी पुलिस उस नाबालिग बच्ची का सुराग नहीं खोज पाई हैl जिसके बाद अब अपने बच्ची के गुम होने से आहत एक कैंसर पीड़ित पिता घुट घुट कर दम तोड़ने को मजबूर हो रहा हैl वही मामले को लेकर बच्ची के पिता ने बताया कि एक महीने से उनकी नाबालिग बच्ची लापता हैl वह खुद कैंसर से ग्रसित है जिस कारण ज्यादा भाग दौड़ नहीं कर सकते हैंl
बावजूद इसके मनियारी थाना से लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी और तिरहुत रेंज के आईजी तक अपने बच्ची के गुम होने के फरियाद को पहुंचा चुके हैंl लेकिन महीनो बीत जाने के बाद भी अभी तक मनियारी थाना की पुलिस के द्वारा पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई हैl वही बच्ची के पिता का कहना है कि हमे न्याय पर विश्वास हैl लेकिन मैं अपने जीते जी बच्ची से मिल पाऊंगा की नही अब ये सोचने पर मजबूर हो गया हूँl
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट