शिवहर में भागीरथ पासवान गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों ने पिता और चाचा के हत्या के प्रतिशोध में मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHEOHAR : शिवहर के जीरो माइल चौक पर बुधवार की शाम अपराधियों के द्वारा भागीरथ पासवान को दिनदहाड़े चार गोलियां मारी गई थी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था। हालाकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज एक घंटे के भीतर इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना की जानकारी देते हुए जिले के एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि पूछताछ में पता चला की हत्या के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया। रेजमा निवासी रामलाल पासवान और श्याम लाल पासवान दोनों भाइयों की पिछले साल जुलाई में कोर्ट से तारीख को लौटने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड में भागीरथ पासवान का नाम आया था। उस हत्याकांड के विरोध में रामलाल पासवान के पुत्र सुभाष पासवान और नारद पासवान ने भागीरथ पासवान के हत्या की साजिश रची थी। जिसके लिए जुलाई माह और कोर्ट से तारीख से लौटने का समय चुना गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और गोली कांड में इस्तेमाल होने वाले बाइक को बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अनिल कुमार नगर थाना अध्यक्ष समर्थ कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट