बेतिया में फुटबॉल खिलाड़ी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बेतिया में फुटबॉल खिलाड़ी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

BETTIAH : बेतिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चाकूबाजी की घटना के महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बेतिया सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया की 28 जुलाई की शाम इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास दो गुटों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। 

जिसमें बीच बचाव करने फुटबॉल खिलाड़ी की हत्या हो गयी थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साथ ही मामले को लेकर बेतिया पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया था। 

जांच के बाद गठित टीम ने पुरे मामले का खुलासा किया है। हत्या मे शामिल फरार अहमद व मो.रिजवान को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ बाकियों की गिरफ़्तारी के छापेमारी की जा रही है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट  

Find Us on Facebook

Trending News