मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड मामले में पुलिस को मिली दोहरी सफलता, अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट मामले का खुलसा करने में जुटी पुलिस को एक साथ कई मामलों में सफलता मिली है। पिछले दिनों अपराधियों ने हरसिद्धि थाना क्षत्र के बैरियाडीह के पास स्वर्ण व्यवसायी सन्नी कुमार को गोली मार कर दो किलोग्राम चांदी और 60 ग्राम सोना को लूट लिया था। इस लूट पाट के दौरान गोली चलाने के दौरान अपराधियों के एक शागिर्द को गोली लग गयी थी। जिसकी मौत हो जाने के कारण अपराधियों ने मृत अमित कुमार का शव तुरकौलिया थाना के नरियरवा गांव के समीप फेंक दिया था।
लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाया था। जिसमें स्वर्ण व्यवसायी सन्नी के कनपट्टी में गोली लगी थी तो अपराधियों के शागिर्द अमित कुमार के सीने में गोली लगी थी। अमित तुरकौलिया के बेलवा राय नरियरवा लाललबहादूर साह का पुत्र बताया जाता है। जिसके शव को लावारिश हालत में तुरकौलिया थाना पुलिस ने नरियरवा गांव के सडक के किनारे से बरामद किया था। लूट की घटना 15 मई की रात्रि में हरसिद्धि थाना के बैरिया डीह गांव के सरेह में सुनसान सडक पर घटित हुई थी। जबकि अमित का शव तुरकौलिया थाना पुलिस ने 16 मई के सुबह में बरामद किया था।
मोतिहारी सदर एएसपी राज और अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए लूट कांड में शामिल अपराधी विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया। जिसने पुछताछ में दोनों मामलों का खुलासा किया है। लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान पुलिस ने कर लिया है। जो फरार बताये जाते है। पुलिस ने बैरिया डीह गांव के लूट कांड में घटनास्थल से चार चक्र खोखा को बरामद किया है।
एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया कि एक साथ पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और 315 बोर के दो गोलियों को बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर तुरकौलिया और हरसिद्धि थाना में चार लूट और सडक लूट के मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि गत 15 मई को हरसिद्धि थाना के शीतलपुर बाजार स्थित अपने सोना चांद जेवरात की दुकान से लौटने के क्रम में अपराधियों ने बैरिया डीह गांव के समीप सूनसान सडक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें हुई गोली बारी में सन्नी के कनपट्टी में गोली लगी थी। गोली मारने के बाद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सन्नी से दो किलोग्राम चांदी और साठ ग्राम सोना को लूट लिया था। गोली लगने से जख्मी व्यवसायी सन्नी का इलाज मोतिहारी के निजी अस्पताल में किया गया जो अब स्वस्थ हो गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट