पुलिस के हत्थे चढ़ा 11 महीने से फरार कुख्यात, दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

Begusarai : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी कुख्यात ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसौना मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई थी।
घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि पिछले 11 माह से ऋषिकेश फरार चल रहा था।
ऋषिकेश की गिरफ्तारी के लिए मंझौल सर्किल इंस्पेक्टर विभा कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। उक्त टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। उसी छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट एवं इश्तिहार भी चिपकाए गए थे।
बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट