बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस मुख्यालय ने माना बड़े पैमाने पर चल रहा बालू का अवैध कारोबार, थानों की लिस्ट भेजकर काम पर उठाए सवाल

पुलिस मुख्यालय ने माना बड़े पैमाने पर चल रहा बालू का अवैध कारोबार, थानों की लिस्ट भेजकर काम पर उठाए सवाल

BHAGALPUR / BANKA: लंबे समय से जिले में बालू के अवैध कारोबार की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस इस बात से इनकार करती रही है। लेकिन, अब पुलिस मुख्यालय ने यह मान लिया है कि यहां एक दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्र ऐसे हैं, जहां धड़ल्ले से बालू का अवैध धंधा जोरों पर है। रोचक तथ्य यह है कि पुलिस मुख्यालय ने उन थानों की लिस्ट भी तैयार की है, जिनके काम पर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर पुलिस के डीएम, एसएसपी के साथ बांका के डीएम, एसपी को इन थानों में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं।

भागलपुर जिले में इन थानों के काम पर सवाल

पुलिस मुख्यालय से स्पेशल ब्रांच के एसपी ने भागलपुर के डीएम और एसएसपी को भेजे पत्र में जिन थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध कारोबार होने की सूचना दी है। उनमें सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया, अंधरी नदी और कठौन का इलाका शामिल है। इसके अलावा कजरैली के सलेमपुर और लक्ष्मीनिया का बगीचा और सिमरिया के पास बालू का अवैध खनन और भंडारण की बात कही गयी है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र में पुरैनी, हड्वा, सैदपुर, बुढ़िया नदी, खरौनी, कनकैथी और तहसील नदी शामिल है। 

उसी तरह सनोखर थाना क्षेत्र के धनौरी, चखमाजा और गेरुआ नदी में बालू का अवैध कारोबार हो रहा है। शाहकुंड थाना क्षेत्र में दिनदयालपुर, बरियारपुर, किशनपुर, गोराडीह, शिवशंकरपुर आदि इलाके में बालू का अवैध कारोबार हो रहा। सन्हौला थाना क्षेत्र में महियामा, नगदाहा, दोगच्छी, डोभीशाहीकिला में बालू का अवैध कारोबार हो रहा। अमडंडा थाना क्षेत्र में बोड़ा, बथानी और सुरमनियां में इस तरह का अवैध कारोबार होने की बात कही गयी है।

बांका में शामिल हैं यह थाने

बांका जिले के जिन थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन, भंडारण और बिक्री होने की सूचना है, उनमें बांका थाना क्षेत्र के जितारपुर घाट, मजलिशपुर, चमरैली, लखनौरी घाट, दोमुहान घाट, विशनुपरघाट, कर्माघाट आदि शामिल हैं। अमरपुर थाना क्षेत्र में बेरमा घाट, राजापुर, खंजरपुर, किशनपुर, मादाचक, कुल्हरिया, कठैल में बालू का अवैध कारोबार हो रहा। चांदन थाना क्षेत्र में गारियारी घाट, नयाडीह घाट, जमुनी घाट, लखनी, धरहरा घाट के अलावा बेलहर थाना क्षेत्र में डुब्बा घाट, खरवा घाट, तिरवार, तरैया में भी अवैध कारोबार हो रहा। रजौन थाना क्षेत्र में सिंहनान, रामपुर, दामोदरपुर, मोहनपुर, दुमरिया और चितकावर के अलावा धोरैया थाना क्षेत्र में मथुरापुर, नदगोला, शंभूगंज में सहोड़ा घाट, बड़ी मोहनपुर, पोकरी, कटोरिया में बूढ़ी घाट, नरुड़ा नदी के अलावा बौंसी और पंजवारा थाना क्षेत्रों में भी बालू के अवैध कारोबार होने की बात कही गयी है।

कार्रवाई करने का दिया था निर्देश

बता दें कि इससे पहले डीजीपी ने भी बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए बालू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बालू माफिया से साठगांठ रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया था। 


Suggested News