बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अपहरणकर्ताओं के चंगूल से भागने में कामयाब हुआ लॉ स्टूडेंट, इस तरह बचायी जान

अपहरणकर्ताओं के चंगूल से भागने में कामयाब हुआ लॉ स्टूडेंट, इस तरह बचायी जान

पटना। राजा बाजार से अपहृत युवक अपहरणकर्ताओं के चंगूल से भाग निकलने में कामयाब हो गया है। अपहर्ताओं के चंगूल से छूटने के बाद वह सीधे पुलिस के पास पहुंचा, जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

मामले में अपहृत युवक ने अपना नाम समरेंद्र प्रताप सिंह बताया है। उसने बताया कि वह दीघा रेलवे कॉलोनी में रहता है और फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रहा है। अपहरण की घटना से खौफजदा दिख रहे युवक ने बताया कि वह राजा बाजार गया हुआ था, जहां ओवर ब्रिज के पाया नंबर 30 के पास कुछ लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया। जिसके बाद मुझे नौबतपुर ले जाया गया और मारपीट भी की गई। 

आज भागने में हुआ कामयाब

इसी दौरान गुरुवार सुबह अपह्रताओं की चूक का फायदा उठाते हुए वह वहां से भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद वह सीधे शास्त्री नगर थाने में अपने पूरे परिवार के साथ वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचा है। वहीं इस घटना से परेशान युवक के परिजनों ने पुलिस की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं। परिजनों का कहना है कि पूरी तरह से सुशासन बाबू की सरकार में अब सिर्फ हत्या और अपहरण बिहार में रह गया है।बिहार में रहना अब डर लगने लगा है।


Suggested News