पटना में पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, पुलिस महकमें में मचा हडकंप

PATNA : पटनासिटी में अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालाँकि पुलिस की ओर से ऐसे मामलों को लेकर कार्रवाई भी की जा रही हैं. इसी कड़ी में आलमगंज थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 

वही गिरफ्तार बदमाशो को आलमगंज की पुलिस कोर्ट में पेशी कराने ले जा रही थी. जहाँ एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार ही गया. बताया जाता है कि मोबाइल चोरी के आरोप में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वही आज कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी की पहचान खाजेकलां निवासी तनु के रूप में की गई है. 

फिलहाल पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुटी हुई है. वही इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है.  

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट