बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

PATNA : पटना में आंदोलनकारी कंप्यूटर शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। शिक्षक अपनी नौकरी की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने निकले थे इसी दौरान पुलिस से उनकी नोंक झोंक हुई। इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारी शिक्षकों पर जमकर लाठीचार्ज किया है।

बता दें कि 1832 कंप्यूटर शिक्षक पिछले 675 दिनों से गर्दनीबाग में धरना पर हैं। पहले से तय कार्यक्रम के तहत आज इन शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार विधान सभा को घेरना चाहा। पुलिस ने पहले से ही शिक्षकों को रोकने की पूरी तैयारी कर ली थी। 

विधानसभा मार्च करने निकले शिक्षकों को पुलिस ने रोकने की पूरी कोशिश की। लेकिन शिक्षकों ने मार्च निकालना शुरु कर दिया।  गर्दनीबाग में पुलिस ने शिक्षकों के साथ नोक-झोंक के बाद लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कई शिक्षकों को चोटें आई हैं।

Suggested News