बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत को किया बरामद, ट्यूशन से आने के दौरान हुआ था अपहरण

घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत को किया बरामद, ट्यूशन से आने के दौरान हुआ था अपहरण

RANCHI : तमाड़ थाना में दर्ज अपहरण के मामले में तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर नाबालिग छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपहरण की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. क्योंकि इस घटना के बाद 2 गांव आमने-सामने आ गए थे. जिसमें एनएच 33 को भी जाम कर दिया गया था. पुलिस ने नाबालिग छात्रा को रामगढ़ से बरामद किया है.

बता दें कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तराई गांव से शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे ट्यूशन के लिए नाबालिग छात्रा निकली थी. जहां तीन नकाबपोशों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण की यह घटना ट्यूशन शिक्षक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई थी. अपहरण मामले में नजदीक के रडगांव का एक युवक भी शामिल था. 

अपहरण छात्रा की बरामदगी को लेकर लोगों ने रंगा माटी के समीप एनएच 33 को जाम कर दिया और बरामदगी की मांग पर अड़े रहे. वहीं परिजनों द्वारा मामला भी दर्ज कराया गया था. जिसके बाद तमार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. बुंडू डीएसपी अजय कुमार एवं थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद ने गंभीरता से पूरे मामले की छानबीन करनी शुरू की और 12 घंटे के अंदर छात्रा को बरामद कर लिया. 

रांची से मोइजुद्दीन की रिपोर्ट 

Suggested News