दरभंगा में दुर्घटनाग्रस्त हुई पुलिस की गश्ती गाड़ी, चालक की मौके पर हुई मौत, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी

दरभंगा में दुर्घटनाग्रस्त हुई पुलिस की गश्ती गाड़ी, चालक की म

DARBHANGA : जिले के मनीगाछी थाना की पुलिस गश्ती वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। घटना NH 27 के राजे टॉल प्लाजा से आगे की बतायी जा रही है। हादसे में वाहन चालक सिपाही रवि कांत कुमार, पिता विनोद कुमार सिंह, ग्राम तेयाप, थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

जबकि पु०स०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह, सि.542 बिपिन कुमार पासवान, सि.962 सतेंद्र कुमार सिंह जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी का R P S  GLOBAL HOSPITAL पंडौल मधुबनी में इलाज चल रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शाम के करीब चार बजे गस्ती के क्रम में हादसा हुआ है। 

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है। उधर इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया है। जबकि पुलिस ने मृतक वाहन चालक को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि उनके परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गयी है। 

Nsmch

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट