बालू की अवैध ढुलाई रोकने की जगह वसूली के लिए गश्ती करती है पुलिस, पैसे लेते वीडियो वायरल

PATNA :  खबर रोहतास जिला के नासरीगंज से है। पुलिस द्वारा बालू वाले ट्रकों से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस प्रकार ट्रक चालक खिड़की से हाथ निकालकर रुपए ले रहा है। यह वायरल वीडियो है और इस वाइटल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन यह वायरल वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलिया कोठी का बताया जाता हैं।

 कुछ ट्रक चालकों ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि रोहतास जिला के नासरीगंज, डेहरी टाउन, डेहरी मुफस्सिल, धौडॉढ ओपी, चेनारी तथा शिवसागर इलाके में ट्रकों से खुलेआम वसूली का खेल चल रहा है। प्रति ट्रक 500 से लेकर एक हज़ार तक की वसूली होती है। जानकार बताते हैं कि साढ़े तीन सौ से लेकर 400 ट्रकों से अवैध वसूली का खेल चलता है। इस गोरखधंधे में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों की भी संलिप्तता की चर्चा हैं। 

NEWS4NATION इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं।