बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइबर ठगों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस, बताया - लोगों के नकली थम्ब बनाकर करते थे रुपयों की हेराफेरी

साइबर ठगों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस, बताया - लोगों के नकली थम्ब बनाकर करते थे रुपयों की हेराफेरी

KATIHAR : कटिहार साइबर थाना पुलिस की उपलब्धि का सिलसिला जारी है, पिछले हफ्ते गिरफ्तार साइबर ठग साजन कुमार के सूचना पर साइबर थाना पुलिस ने उस मामले में ही तीन और साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।

 कटिहार बाजार से दो एवं मनिहारी से  एक और साइबर ठग  को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि कटिहार में पिछले कई दिनों से एक रैकेट चल रहा था, इस रैकेट के तहत भोली भाली जनता के नकली थम्ब इंप्रेशन बनाकर और किसी तरह झांसा देकर उन लोगों के आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड के छाया प्रति लेकर उनके अकाउंट से रुपए की निकासी कर लेते थे।

 कटिहार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले का उद्घाटन करते हुए पहले भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया था और अब तीन और लोगों को गिरफ्तार कर उन लोगों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक के छाया प्रति, डमी थंब इंप्रेशन और कई जरूरी कागज बरामद किया है। 

साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस मामले में कई और लोग शामिल है पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भी एक्टिव है।

Suggested News