सासाराम में सांप्रदायिक हिंसा मामले में आरोपियों के कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस, एक ने डरकर किया सरेंडर

SASARAM : सासाराम में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सासाराम में दो अभियुक्तों के यहां आज कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई।


हालाँकि नगर थाना क्षेत्र के शह जलाल पीर इलाके में जब कुर्की जब्ती करने पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपी जमाल कुरैशी ने शिवसागर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद जमाल कुरैशी के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी गई।

Nsmch
NIHER

सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि उपद्रव के मामले में कोर्ट से प्राप्त आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की शुरू की गई है। आज जहां दो अभियुक्तों के यहां यह कार्रवाई शुरू की जा रही थी।  

लेकिन एक अभियुक्त ने फिलहाल आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि रामनवमी के जुलूस के बाद सासाराम में जमकर उपद्रव मचा था। जिसमें कई दिनों तक शहर में हंगामा होता रहा। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट