VAISHALI : हाजीपुर में पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। गंगाब्रिज थाना के पुलिस अधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर 107 कार्टून में कुल 981.36 ली0 विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने 2 वाहन के साथ 6 शराब तस्कर गिरफ़्तार किया है।
बताया जा रहा है की पटना मद्य निषेध इकाई के द्वारा वैशाली पुलिस को सूचना दी गई थी। इसी गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने शराब लोड एक कंटेनर एवं एक चार पहिया वाहन में तलाशी के दौरान उसमें रखा 107 कार्टून पाया। जो की कुल मात्रा-981.36 लीटर विदेशी शराब था। जिसका कीमत क़रीब पांच लाख रुपए बताया गया है।
शराब के साथ कुल 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में गंगाब्रिज थाना में कांड दर्ज कर ली गई है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त में चन्देश्वर कुमार, ओमप्रकाश कुमार, कौशल कुमार कौशल, विवेक कुमार, सरबजीत कुमार और पवन महतो बताए गए है। सभी वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र रहने वाले हैं। जिसके पास से पुलिस ने 107 कार्टून शराब , चार पहिया (कंटेनर) KUV-100 महिन्द्रा कार, नगद रूपया 6300 और 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट