GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पांच कंटेनर से 141 पशुओं को बरामद किया है। साथ ही 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुरजानगर थाना क्षेत्र के मिरपुर निवासी हनिफ के बेटा हबिव, शामली निवासी नफिश के बेटा समीर,मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कसवा शाहपुर निवासी नाफिश के बेटा सलमान, मेरठ जिले के सरोरपुर थाना क्षेत्र के पांचअली निवासी रफिक के बेटा इरफान, मुरादाबाद जिले के सरसखेड़ा मुण्डापाण्डा निवासी तौसिफ , मुजफ्फरनगर जिले के पलडी निवासी रफिक के बेटा मुस्तकिन, बगरा तिताली निवासी रहमिलाई के बेटा गुलजार , मीरापुर निवासी खलील के बेटा महबूब,मेरठ के मोहना निवासी नजीर के बेटा जहिर, मुरादाबाद निवासी जाबिर के बेटा आलम और मानादेर निवासी दिलवर के बेटा मोहम्मद फैसल शामिल है।
फिलहाल गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इस संदर्भ में बताया जाता है की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पशुओं की तस्करी की जा रही है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में डीआईयू टीम द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर बैकुठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी के समीप से 5 कटेनर पर लदा कुल 141 मवेशी बरामद किया गया तथा 11 अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की पशु तस्करों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी है। ऐसे में महमदपुर और वैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कार्यवाई की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया की पशु तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई की गई है।
कहा की इस कार्यवाई में 5 कंटेनर,141 पशु 15000 नगद बरामद किए गए है। वही 11पशु तस्कर और 9 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद मजदूरों को छोड़ दिया गया है। साथ ही लाइन अहमद राजा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी हमारी टीम कर रही है। उन्होंने बताया की पशुओं की कीमत करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट