KATIHAR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहे है। हालाँकि इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दिया है। इसी कड़ी में कटिहार के आजमनगर थाना पुलिस ने बंगाल से लाये जा रहे शराब के बड़ी खेप को स्कॉर्पियो के साथ जप्त कर लिया है।
हालांकि इस मामले में आरोपी ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है। लेकिन पुलिस 213 लीटर विदेशी शराब के खेप को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ जप्त करते हुए गाड़ी के मालिक की तलाश शुरू कर दिया है। जिसके लिए अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
फिलहाल बंगाल से शराब तस्करी के कॉरिडोर पर ब्रेक लगाने के लिए कटिहार आजमनगर थाना पुलिस के इस उपलब्धि को एक अच्छा पहल माना जा सकता है। बताया जा रहा है की दिल्ली नंबर के गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी। लेकिन डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट