फल के कैरेट में छिपाकर रखे शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, शराब माफिया विकास यादव को किया गिरफ्तार

PURNEA : पूर्णिया में फल के कैरेट से शराब की बोतलें निकली। पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में फल के कैरेट में रखे 1200 लीटर विदेशी शराब की बोतलों के साथ शराब तस्कर विकास यादव को पुलिस ने धर दबोचा है।  गिरफ्तार विकास यादव की गिनती शहर के बड़े शराब तस्करों में होती है। इससे पहले भी विकास शराब तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। 

पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर विकास यादव बंगाल से विदेशी शराब की इन खेपों को लाकर मरंगा थाना के मिल्की गांव में छिपाकर रखता था। वही गुप्त सूचना के आधार पर  एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मी की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने मरंगा थाना के मिल्की गांव में चिहित स्थान पर रेड किया। 

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि शराब की खेप से भरी टाटा 407 मिनी ट्रक में फल के कैरेट में रखे 1200 विदेश शराब की खेप के साथ मौके पर शराब लोड करा रहे विकास यादव को धर दबोचा है। 

Nsmch

पुलिस के गिरफ्त में आया शराब तस्कर पहले भी कई बार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार विकास यादव का नाम शहर के बड़े शराब तस्करों में गिना जाता है। फिलहाल पुलिस ने   विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट