पुलिस ने एक मकान से बरामद की विदेशी शराब की खेप, धंधेबाज पहले से ही हो गया फरार

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा जहां एक तरफ पुलिस शराब कारोबारियों पर लगाम  लगाने को लेकर विशेष अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ शराब कारोबारी लगातार अपने कारोबार में लगे हैं इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास में कुछ लोग विदेशी शराब का अवैध कारोबार करते हैं। 

वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष के निर्देश पर सदर थाना में पदस्थापित 112 के टीम सुनील कुमार और प्रीति कुमारी को तत्काल मौके ए वारदात पर भेजा गया। जब टीम ने स्थल पर जाकर छापेमारी की तो एक मकान से कार्टन में करके रखे गए विदेशी शराब को जब्त किया गया। जिसके बाद 112 के सुनील कुमार ने पूरे मामले की सूचना सदर थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद मौका ए वारदात पर सदर थाना की पुलिस सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे घर की तलाशी शुरू की गई वही तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ और विदेशी शराब बरामद हुआ।

 वहीं पुलिस ने मौके से शराब कारोबारी के बाइक को भी जब्त कर लिया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। मामले में 112 पर तैनात सुनील कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास में कुछ लोग अपने घर में विदेशी शराब रखे हुए हैं और शराब बिक्री का काम कर रहे हैं जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया जब छापेमारी की गई तो एक घर से कार्टून में करके रखा गया विदेशी शराब बरामद हुआ।

Nsmch

 जिसके बाद पूरे मामले की सूचना सदर थानाध्यक्ष को दिया गया जिसके बाद मौके पर सदर थाना मैं पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घर की तलाशी ली गई छापेमारी के दौरान बरामद शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।