MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा एक बार फिर ट्रक पर लदा लाखों का शराब बरामद किया गया है। आपको बता दे की मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक ट्रक से विदेशी शराब की बडी खेप थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है।
जिसके बाद जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार स्थित लाइन होटल के समीप मोतीपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक पर लदा भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
ट्रक पर करीब 600 कार्टून शराब लदा था, जिसकी अनुमानित मूल्य तकरीबन 50 लाख रुपए होगी जो हरियाणा से मंगवाई गई है। वही पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और चालक से पूछताछ कर शराब को कहां सप्लाई करना था और इसके कारोबारी कौन है। इसके संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ में जुटी है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट