छह दिन से लापता छात्र को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, परिजनों ने ली राहत की सांस

BANKA: बांका के अमरपुर के बीरमां पछियारी टोला से छह दिन पूर्व लापता पांचवीं कक्षा के छात्र को भागलपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल लापता रितेश कुमार उर्फ राजा भागलपुर चाइल्ड लाइन में है। पुलिस ने पूरे छः दिनों के बाद छात्र की सकुशल बरामदगी की है। वहीं छात्र के मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौर गया है।
दरअसल, रितेश कुमार उर्फ राजा सोमवार को घर से प्रौन्नत मध्य विद्यालय कोइंधा पढ़ने निकला था। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा। जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो मां चंदा देवी ने खोजबीन शुरू किया। लेकिन पता नहीं चल पाया।
बता दें कि, चंदा देवी ने गांव के ही वंदना देवी एवं पुतुल साह पर पुत्र के अपहरण करने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में केस दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने वंदना देवी को पूछताछ के लिए थाना लाया। गुरुवार की देर शाम बीरमां गांव के एक बसबिट्टा में रितेश का स्कूल बैग मिलने से तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जाने लगी।
वहीं पुलिस भी बच्चे के बरामदगी के टीम गठित कर खोजबीन शुरू किया। लेकिन देर शाम रितेश कुमार उर्फ राजा भागलपुर चाइल्ड लाइन में होने की सूचना मिलने पर स्वजन ने राहत का सांस लिया। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि लापता रितेश कुमार भागलपुर चाइल्ड लाइन में हैं। जिसमें शनिवार को अमरपुर लाया जायेगा।