LUCKNOW : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता मिली है... पुलिस ने 422 ग्राम मादक पदार्थ मार्फिन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर. शंकर के निर्देश पर निरीक्षक मड़ियांव अंजनी कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मड़ियांव व अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 422 ग्राम मादक पदार्थ मारफीन बरामद किया गया..
मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्ति किसी को मादक पदार्थ मारफीन की सप्लाई देने के लिए भिटौली ओवर ब्रिज के ढाल के पास सीतापुर की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्तियों को हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सौलत रसूल पुत्र अजीजुर्रहमान निवासी ग्राम सरैया पीरजादा पो० अशीशपुर थाना बाजार शुकुल अमेठी बताया उम्र 46 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम राम नरेश तिवारी पुत्र स्व० जगदेव प्रसाद निवासी पूरे लोधन निवासी बाबा बाजार फैजाबाद उम्र 50 वर्ष बताया।
पकड़े गए अभियुक्तगण से भागने का कारण पूछा तो दोनो ने बताया कि हम लोगों के पास अवैध मादक पदार्थ मारफीन था इस लिए हम लोग डरकर भाग रहे थे। वहीं पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को ₹25000 का पुरस्कार दिया।
रिपोर्ट-आसिफ खान