AURANGABAD : जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही गांव में आज उसे समय सनसनी फैल गयी। जब ग्रामीण आज अहले सुबह टहलने की नियत से बधार में गए हुए थे। बधार में ही एक सूखा हुआ कुआ है। जहाँ जाकर लोग अक्सर बैठा करते थे। आज सुबह ग्रामीण जैसे ही कुआ के पास पहुंचे तो वहां की स्थिति कुछ बदली बदली से लग रही थी। साथ ही वहां कुछ खून के धब्बे भी दिखा। जिसको लेकर ग्रामीण कुआ के अंदर देखा तो उसके अंदर एक सर कटा शव दिखा।
ग्रामीणों ने इस तरह की खबर ग्रामीणों को दिया। जिसे सुनते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच शव को पहचानने की कोशिश किया। लेकिन सर नही होने के कारण शव की पहचान नही हो सकी। ग्रामीणों के द्वारा कुआ में मिली शव की सूचना मदनपुर थाना को दिया गया। सर कटी शव मिलने की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कुएं से शव को निकल कर अपने कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण हेतु शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
हालाँकि इस तरह के शव मिलने के कारण पूरे मदनपुर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। अब लोगों को यह मानना है की कहीं फिर से एक बार औरंगाबाद में 2000 की दशक वाली खूनी खेल कही वापस ना लौट आए। क्यों की जिस तरह का शव मिला है। इससे ग्रामीणों में दहशत का महल बना हुआ है।
इधर मदनपुर थाना की पुलिस शव को अंतिम परीक्षण के उपरांत मदनपुर थाने में 72 घंटा तक रखा जाएगा। जिससे शव का शिनाख्त हो सके अगर 72 घंटा के अंदर शव का पहचान नहीं हो सका तो सरकारी नियमानुसार शव की दाह संस्कार कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक शव का पहचान नहीं हो पाया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट