खगड़िया में अंचल कार्यालय परिसर से चोरी गए रायफल पुलिस ने किया बरामद, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

KHAGARIA : जिले के अलौली अंचल कार्यालय परिसर से चोरी हुए सरकारी राइफल और कारतूस मामले में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी हुए तीन राइफल, 85 चक्र जिंदा कारतूस के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने अलौली थाना इलाके के मुसहरी टोला के एक डेड तालाब से राइफल और कारतूस बरामद किया है। इस सम्बन्ध में एसपी ने आज अलौली थाना परिसर में प्रेस वार्ता किया और प्रेस को संबोधित करते हुए एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि चोरी के तीन रायफल और 60 चक्र जिंदा कारतूस को चोर ने बोरा में रखकर जमीन के अंदर छिपाकर रखा था।
पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाशों के निशानदेही पर रायफल और कारतूस की बरामदगी हुई है। एसपी ने कहा कि मामले में अन्य 6 से 8 बदमाशों की गिरफ्तारी होनी है। इसको लेकर छापेमारी की जा रही है। आपको बता दें 2 मई की रात अज्ञात चोर ने अलौली अंचल कार्यालय परिसर से होम गार्ड जवान के तीन रायफल और 90 चक्र जिंदा कारतूस को गायब कर दिया था।
खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट