बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महनार नगर परिषद के सभापति सहित दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, इस मामले में की गई कार्रवाई

महनार नगर परिषद के सभापति सहित दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, इस मामले में की गई कार्रवाई

HAJIPUR : महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत महनार नगर परिषद के वार्ड 9 फतहपुर कमाली नसिरगंज निवासी कम्युनिस्ट नेता  सुरेश दास की पत्नी सुनीता देवी ने महनार नगर परिषद के मुख्य पार्षद रमेश राय, ठेकेदार कुणाल कुमार एवं वार्ड पार्षद के पुत्र समेत दस लोगों पर अपनी निजी जमीन में जबरन सड़क निर्माण करने का प्रयास करने , गाली देने व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।जिसपर महनार थाना में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निषेध अधिनियम की विभिन्न धारा व भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत उपरोक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी में सुनीता देवी ने बताया है कि 1) शम्भु प्रसाद चौधरी पिता स्व. बानेश्वर प्रसाद चौधरी (2) प्रिंस चौधरी (3) मनोज चौधरी दोनों पिता शम्भु प्रसाद चौधरी (4) रिंकु चौधरी पिता स्व. सुनील चौधरी (5) गुडडु चौधरी पिता गिरीन चौधरी (6) अशोक महतो पिता स्व. राम कुमार महतो (7) रामनिहोरा राय पिता स्वी नन्द लाल राय (8) अनु कुमार चौधरी पिता स्व. हु लाल चौधरी (9) रमेश राष उर्फ मुखिया जी पित्ता रामजनम राय निवासी ग्राम खरजम्मा वार्डन 02 एवं (10) कुणाल कुमार संवेदक सभी  ग्राम फतहपुर कमानी टोले नसीरगंज  एक राय होकर मेरे जमीन में बल धकेली करते हुए जबर्दस्ती सड़क बनाने का प्रयास करने लगा और एक राय होकर भद्दी-भद्दी गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा, 

विरोध करने पर शम्भू प्रसाद चौधरी ने भद्दी गालियां दी तथा  सभी एक साथ देते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की किया। अशोक महतो ने कहा कि सड़क बनाने से यदि कोई रोकेगा तो बोटी-बोटी काटकर उसी जगह पर गाड़ देगे और ऊपर से सड़क डाल देगे। मुख्य पार्षद रमेश राय ने कहा कि मैने सड़क बनाने का आदेश पास किया है अगर कोई रोकने आएगा तो उसको काट कर गाड़ देना। 

कुणाल कुमार का कहना है कि हमको रमेश राय ने आदेश दिया है। इसलिए हम सड़क डालेंगे ही। रामनिहोरा राय का कहना है कि हम फौज से रिटायर होकर आए है हमको बन्दुक चलाने का अभ्यास है हम चाहें तो एक एक को गोली से भून कर रख देगे क्योंकि हम फौज में नौकरी करते थे तो कितनों को गोली मारकर फेंक दिए है। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सका है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Suggested News