BEGUSARAI : जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम ठठा रसीदपुर में एक ही परिवार के 04 लोगों की हुई हत्या मामले का पुलिस टीम के द्वारा 03 दिनों के अंदर उद्भेदन किया गया है। इस घटना में संलिप्त नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध किया तथा घटना में प्रयुक्त बाँस का लट्ठा, धारदार चाकू एवं खून लगा कपड़ा बरामद किया है।
दरअसल बछवाड़ा थानान्तर्गत दिनांक 09/10.08.24 की रात्रि में ग्राम ठठा रसीदपुर में हुई ट्रिपल मर्डर हत्याकांड में संजीवन सिंह, उसकी पत्नी संगीता देवी एवं पुत्री सपना कुमारी तीनों की हत्या एवं उनके एक पुत्र अंशु कुमार को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में मीरा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर बछवाड़ा थाना कांड संख्या-301/24 दिनांक 10.08.24 धारा-103 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई एवं बछवाड़ा थानें की पुलिस टीम के द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त मृतक संजीवन सिंह की पहली पत्नी के पुत्र उम्र करीब 17 वर्ष को पकड़ा गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये युवक से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पिता, सौतेली माँ एवं बहन की हत्या एवं सौतेला भाई को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी सौतेली माँ एवं पिता के द्वारा उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था। जिससे वह प्रतिशोध की भावना में योजना बनाकर घटना की रात्रि में सोये अवस्था में ही हत्या करने की घटना को अंजाम दिया।
तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा पकड़ाये युवक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगा कपड़ा उसके घर से तथा बाँस का लट्ठा एवं चाकू को बलान नदी के किनारे से बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये युवक को निरूद्ध किया गया। इस कांड में गंभीर रूप से जख्मी अंशु कुमार को PMCH पटना में ईलाज कराया जा रहा था। जिसके संबंध में PMCH पटना से सूचना प्राप्त हुई कि आज ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी है। विधिसम्मत आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट