MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। वहीं इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, पुलिस ने बीते दिन हुई 8 लाख रुपए की लूट मामले का 12 घंटे के अंदर ही सफल उद्भेदन कर लिया है।
बता दें कि, छिनतई मामला के करीब 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी का था।
जहां से एक किराना व्यवसायी सनोज कुमार एसबीआई बैंक से 8 लाख रुपए की निकासी कर जैसे ही बैंक से निकलकर घर जाने के लिए अपनी बाइक पर बैठे तभी पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों वहां पहुंचे और इनसे पैसे का थैला छीन फरार हो गया था।
वहीं इस मामले का खुलासा 12 घंटे के भीतर ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।