बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर से एक ट्रक शराब मिलने के मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, आधा दर्जन शराब धंधेबाजों पर किया एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर से एक ट्रक शराब मिलने के मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, आधा दर्जन शराब धंधेबाजों पर किया एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर- होली में खपाने के लिए आलू की आड़ में ट्रक से मंगाई गई विदेशी शराब की बरामदगी के बाद अब पुलिस ने मामले में आधा दर्जन शराब धंदेबाजों को चिह्नित करने के बाद सभी शराब तस्करों  पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है .

भारी मात्रा में हुआ था विदेशी शराब जप्त

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बखरी गांव से सकरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया था. हालाकि छापेमारी के दौरान पुलिस वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे बावजूद पुलिस ने शराब की खेप को जप्त किया.

लाखों रुपए की शराब जप्त

सकरा थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक ट्रक पर लोड तक़रीबन 3832 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तक़रीबन आधा दर्जन शराब कारोबारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दिया है.

धंधेबाजों में हड़कंप

सकरा थाना प्रभारी राज कुमार पाल ने कहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सरकार द्वारा ज़ारी आदेश का नही पालन करने वाले बख्से नही जायेंगे और सकरा पुलिस की कारवाई आगे भी जारी रहेगा.


रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा

Suggested News