स्कूल से लौट रही बच्ची को पुलिस वाहन ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

CHHAPRA: बिहार में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा दे रहे है। ताजा मामल छपरा की है। जहां पुलिस वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं भेल्दी  थानाध्यक्ष का कहना है कि बच्ची की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई।  

दरअसल, यह घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के तकेया गांव के निकट का है। जहां स्कूल से पढ़कर घर लौट रही बच्ची पुलिस वाहन की चपेट में आ गई। इस घटना में बच्ची की मृत्यु हो गई। मृत बच्ची भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही खुर्द गांव निवासी मोहम्मद गुड्डू साह की पुत्री अलीशा बताई जा रही है। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि अलिशा रोजना कि तरह ही स्कूल में पढकर घर लौट रही थी कि रास्ते में ही वह पुलिस वाहन की चपेट में आ गई और घायल हो गई। घायल अवस्था में बच्ची को उपचार हेतु सदर अस्पताल छपरा में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया।

Nsmch
NIHER

वहीं बच्ची को पटना ले जाने के क्रम में बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड दिया। बच्ची की मौत के बाद बच्ची के शव को पुनः सदर अस्पताल छपरा लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची के पिता गुड्डू साह ने बताया कि एसपी के स्काट वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई है। वहीं भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची दुर्घटनाग्रस्त हुई है।