बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर जिले में गरमाई सियासत, जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

भागलपुर जिले में गरमाई सियासत, जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

BHAGALPUR : भागलपुर में एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार शाह उर्फ टुनटुन शाह के खिलाफ जिला परिषद के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। जिसके बाद जिले की सियासत में गर्माहट आ गयी है।

नाथनगर जिला परिषद उत्तरी के सदस्य मिथुन कुमार के नेतृत्व में जिला परिषद के 20 सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन शाह के कार्ड शैली से नाराज होकर सबसे पहले जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय ,उसके बाद डीसी और उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने बताया कि आज तक केवल और केवल जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा उन्हें ठगने का कार्य किया गया है। जिसका खामियाजा जिले के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks